चूरू

चूरू में खेतों में पानी के पाइप पर जमी बर्फ:न्यूनतम तापमान पहुंचा 1.8 डिग्री, अस्पताल में सर्दी-जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ी

चूरू में सर्द हवाओं का दौर जारी है। सर्दी के बीच पारा बुधवार को लुढ़क गया। बुधवार को पारा फिर से जमाव बिंदु पर आ गया है। कड़ाके की ठंड के बीच सर्द हवाओं ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी। खेतों में पानी के पाइप, पक्षियों के लिए रखे परिंडों और फसलों के पतों पर पानी ओस के रूप में जम गई।

मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को न्यूनतम तापमान में 2.2 डिग्री की गिरावट हुई है। सुबह दस बजे बाद धूप खिलने से लोगों को राहत मिली है। सर्दी से राहत पाने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। सर्दी के चलते चाय की दुकान पर लोगों की काफी भीड़ लगी रहती है। मंगलवार को सर्दी के पारे में छलांग लगाते हुए चार डिग्री के पास पहुंच गया। जो बुधवार को लुढ़ककर 1.8 डिग्री के पास पहुंच गया। शहर की बूंटिया रोड स्थित कब्रिस्तान में पक्षियों के लिए भरे गए पानी के कुंडों में बुधवार सुबह बर्फ जम गई।

सर्दी के बढ़ने से अस्पताल में भी सर्दी जुकाम और अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ने गई है। डीबी अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. मो. आरिफ ने बताया कि सर्दी जुकाम होने पर डॉक्टर से प्राथमिक इलाज जरूर करवाएं। इसके अलावा सांस के मरीजों को इस समय विशेष ध्यान रखना चाहिए। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री दर्ज किया गया है।

HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago