अलवर पालना गृह में एक अज्ञात महिला 1 दिन पहले जन्मी नवजात को छोड़ गई। 2 मिनट बाद बेल बजी तो अस्पताल के लोग दौड़े और ठंड में ठिठुर रही बच्ची को अंदर ले आए। इसके बाद नवजात को NICU में शिफ्ट कर दिया गया है मामला अलवर के जानना अस्पताल का बुधवार दोपहर 12 बजे का है।
शिशु अस्पताल के प्रभारी डॉ महेश शर्मा ने बताया दोपहर 12 बजे पर पालना गृह में कोई अज्ञात महिला एक नवजात प्री मैच्योर नवजात को छोड़ गई। नवजात करीब एक दिन पहले जन्मी है। जिसे पालना गृह में कोई छोड़ा गया। नवजात के पालना गृह में आने के 2 मिनट बाद एक बेल बज गई। उसके बाद मौजूद स्टाफ ने बाहर आकर देखा तो पालना गृह में नवजात थी। जिसे तुरंत शिशु अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने देखा। वैसे नवजात ठीक है। लेकिन प्री मैच्योर है और वजन कम है। उसके अनुसार जांच की गई है।
डॉ महेश शर्मा ने बताया कि नवजात का 1 किलो 240 ग्राम वजन है। जो काफी कम है। अभी हमने नवजात की जांच कराई हैं। गुरुवार तक सब रिपोर्ट आ जाएंगी। उधर, सीडब्ल्यूसी की टीम भी नवजात को देखने पहुंची। आवश्यक कागजी कार्यवाही शुरू की। ताकि नवजात के ठीक होने पर उसे शिशु गृह ले जाया जा सके। असल में 10 दिन पहले ही इसी पालना गृह के जरिए एक नवजात मिली थी। जनाना अस्पताल की कंट्रोल रूम प्रभारी ने बताया कि पालना में नवजात मिली थी। जिसने बेबी किट भी पहनी थी। नीचे डाइपर लगा मिला। नवजात रो रही थी। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसे NICU में शिफ्ट किया गया है।
अस्पताल के पालना गृह में छोड़ने की अपील
CWC के अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अनचाहे नवजात को कहीं नहीं फेंकें। जनाना अस्पताल के पालना गृह में रख जाएं। ताकि उनका जीवन बच सके। कई बार लापरवाही करते हुए अनचाहे बच्चे झाड़ियों में फेंक दिए जाते हैं। जिससे उनको बचाना मुश्किल हो जाता है। यहां आने पर बच्चे की जान बच जाती है। आगे जाकर उनका भविष्य भी संवर जाता है।
जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट में गंभीर रूप से झुलसे 2 और लोगों ने मंगलवार को…
जयपुर के सोडाला इलाके में सोमवार दोपहर 3.30 बजे 20 यात्रियों से भरी बस में…
जयपुर में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने आज मालवीय नगर स्थित एक रेस्टोरेंट पर…
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ईआरसीपी और अंबेडकर मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार व बीजेपी…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…