जयपुर में नाबालिग कोचिंग छात्रा से रेप और मेट्रो स्टेशन से फेंकने के मामले में पुलिस ने आरोपी कुनाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने 25 अगस्त को जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में स्थित होटल में नाबालिग के साथ रेप किया था। फिर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने जोधपुर चला गया।
27 सितंबर को आरोपी फिर जयपुर आया। न्यू आतिश मार्केट मेट्रो स्टेशन पर युवती से मिलकर चला गया। पुलिस के अनुसार, इसके बाद युवती ने मेट्रो स्टेशन से छलांग लगा दी। युवती की रीड की हड्डी में गम्भीर चोट है। उसका एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मेट्रो थाने की सीआई अजय कांत शर्मा ने बताया- नाबालिग कोचिंग छात्रा के पिता की ओर से मिली रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई थी। रिपोर्ट में पिता ने बताया था कि बच्ची के साथ आरोपी ने रेप किया। एक माह बाद उसे मेट्रो स्टेशन बुलाया। फिर नीचे फेंक दिया था। झाड़ियों में बेहोशी की हालत में मिली छात्रा को ई-रिक्शा ड्राइवर ने SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान पीड़िता ने परिजन को आपबीती बताई। हालांकि जांच में सामने आया है कि लड़की ने खुद छलांग लगाई थी।
सीआई अजय कांत शर्मा ने बताया- पीड़िता के पिता की ओर से दी गई शिकायत पर 11 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज करवाई थी। सिरोही के रहने वाले आरोपी कुनाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग जयपुर में REET की कोचिंग कर रही है। वहीं, आरोपी युवक जोधपुर में कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा है।
पुलिस ने रेप के आरोपी कुनाल मीणा को 13 अक्टूबर की रात को जयपुर में उसके दोस्त के घर से पकड़ा। वह बाहर निकलने का प्लान बना रहा था। थाने लाकर पूछताछ की गई। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
SMS हॉस्पिटल में एडमिट नाबालिग ने पुलिस को बताया- 25 अगस्त को आरोपी जयपुर आया और पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया। मिलने जाने पर आरोपी उसे महेश नगर स्थित एक होटल में ले गया। होटल के रूम में उसने पीड़िता के साथ रेप किया। आरोपी 27 सितंबर को कॉम्पिटिशन एग्जाम देने के लिए जयपुर आया। नाबालिग को फोन करके न्यू आतिश मार्केट मेट्रो स्टेशन बुलाया। इसके बाद छलांग लगा दी।
रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट, जज लेंगे बयान सीआई अजय कांत शर्मा ने बताया- पीड़िता की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट है। खड़ी नहीं हो पा रही है। जांच को आगे बढ़ाने के लिए पीड़िता के बयान जरूरी हैं। आज जज बयान लेने के लिए अस्पताल जाएंगे।
पाली जिले में लकड़ी के बुरादे से भरे एक मिनी ट्रक–ट्रक में चलते–चलते अचानक आग…
हनुमानगढ़ के गांव जंडावाली में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से सिख धर्म…
राज्य सरकार प्रदेश में सबसे खतरनाक 227 ब्लैक स्पाॅट बंद कर रही है। इनमें नेशनल…
संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार और एक्टर्स थिएटर एट राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 7वें…
चंबल नदी पर हाड़ौती में बने कोटा बैराज, जवाहर सागर व राणा प्रताप सागर बांध…
बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर थाने व साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दस…