चूरू

सुसाइड करने गए व्यक्ति को पुलिस ने बचाया:रेलवे ट्रैक पर कार खड़ी कर खुद को किया बंद, पारिवारिक कलह के कारण घर से निकला

बीदासर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से सुसाइड करने जा रहे व्यक्ति की जान बचा ली। पारिवारिक कलह के कारण व्यक्ति ने घर से निकलकर रेल की पटरियों के बीच कार को खड़ी कर खुद को कार में लॉक कर लिया। लोकेशन के आधार पर पहुंची पुलिस ने कार को रेल पटरियों के बीच से हटाकर सकुशल व्यक्ति को बाहर निकाला।

चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि बुधवार रात में बीदासर पुलिस को सूचना मिली कि बीदासर का एक व्यक्ति पारिवारिक क्लेश के कारण घर से कार लेकर गया है। जाते-जाते उसने परिजनों को सुसाइड करने की धमकी दी है। उसके बाद परिजनों को फोन कर कुछ समय बाद मेरी मौत की खबर आने की बोल रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सुजानगढ़ एएसपी दिनेश कुमार और डीएसपी प्रह्लाद राय के सुपरविजन में बीदासर थानाधिकारी कैलाश चन्द्र ने कार्रवाई शुरू करते हुए युवक की जान बचाई।

दोस्त को किए वीडियो कॉल में दिखा रेलवे ट्रैक सुसाइड करने जा रहे व्यक्ति ने अपने दोस्त को वीडियो कॉल किया था। जिसमें उसने गृह क्लेश के कारण सुसाइड करने जाने की बात कही। वीडियो कॉल में व्यक्ति कार में लॉक था और उसमें रेलवे ट्रैक दिखाई दे रहा था। इसकी सूचना दोस्त ने बीदासर पुलिस को दी। बीदासर थानाधिकारी कैलाशचंद्र यादव ने सतर्कता दिखाते हुए मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। बीदासर पुलिस ने साइबर सेल इंचार्ज हेड कॉन्स्टेबल भागीरथ से संपर्क किया। इसके बाद आरिफ छींपा और अफजल हुसैन को छापर और सुजानगढ़ की ओर दो अलग-अलग गाड़ियों में रवाना किया। साइबर सेल से मिली सूचना के बाद बीदासर थाने के कॉन्स्टेबल लीलाधर शर्मा को मामले में मॉनिटरिंग करने की हिदायत दी गई। साइबर सेल के अनुसार युवक की लोकेशन छापर थाना क्षेत्र की आ रही थी। तभी युवक की तलाश में निकले आरिफ छींपा को युवक की लोकेशन के पास भेजा गया। तभी पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां युवक शराब के नशे में ताल छापर स्टेशन के पास रेलवे पटरियों के बीच कार को खड़ा कर खुद कार में लॉक होकर बैठा था। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने कार को रेलवे ट्रैक से हटाया। ट्रैक से कार को हटाने के करीब दस मिनट बाद ही ट्रेन आ गई। अगर समय रहते पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो कोई भी घटना हो सकती थी।

आमजन ने की पुलिस कार्रवाई की प्रशंसा युवक की जान बचाने के मामले में बीदासर की जनता ने बीदासर पुलिस की काफी प्रशंसा की है। लोगों का कहना है कि अधिकतर क्राइम के मामलों में अलर्ट रहती है, लेकिन आज बीदासर पुलिस ने एक युवक की जान बचाकर सामाजिक सरोकार किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में बीदासर थानाधिकारी कैलाशचंद्र यादव, कॉन्स्टेबल लीलाधर शर्मा, सुभाष, साइबर सेल के हेड कॉन्स्टेबल भागीरथ राम शामिल रहे।

HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago